डिस्काॅम:बकाया बिल जमा कराने पर 17 तक मिलेगी विलंब शुल्क में छूट
झालावाड़ जयपुर डिस्कॉम की ओर से प्रशासन गांव व शहरों के संग अभियान के दौरान विद्युत बिलों की बकाया राशि जमा कराने पर घरेलू व कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं, गैर उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क में छूट प्रदान करने की योजना लागू की है। योजना के तहत बकाया राशि जमा करवाने पर विलंब शुल्क में कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी, जिसकी अंतिम तिथी 17 दिसंबर निर्धारित है। साथ ही लंबित विद्युत चोरी प्रकरण के निस्तारण के लिए वीसीआर रिव्यू एवं सेटलमेंट कमेटी में वीसीआर की राशि के पुनर्निधारण के लिए अंतिम तिथी से पहले आवेदन करना आवश्यक है। उसके बाद वीसीआर के निस्तारण के आवेदन नियमानुसार नोटिस के 30 दिन तक ही किया जा सकेगा।