Wed. Apr 30th, 2025

शिविर:पाटन शिविर में मेडिकल स्टाफ के अलावा कोई नहीं मिला, झालावाड़ में बिना सूचना बदल दिया स्थान

झालावाड़ प्रशासन शहरों के संग अभियान के संभागीय ऑब्जर्वर आरडी मीणा ने मंगलवार को झालरापाटन और झालावाड़ नगरीय निकायों का निरीक्षण किया। वे जब झालरापाटन नगरपालिका में पहुंचे तो वहां केवल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही मौजूद थे। खुद नगरपालिका के कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के कर्मचारी नदारद मिले।यहां ईओ के कोर्ट एविडेंस में कोटा जाना बताया गया, जबकि पूरे शिविर में ऐसा कहीं नहीं लग रहा था कि यह शिविर है। यहां पर सरकार की मंशा के अनुसार काम नहीं होना पाया गया। पूरे शिविर की प्रगति भी असंतोषजनक मिली। स्टेट ग्रांट एक्ट और 69ए के पट्‌टे भी काफी कम जारी किए गए।

इसी तरह उन्होंने झालावाड़ नगरपरिषद में निरीक्षण किया। यहां पर जनसंख्या के हिसाब से स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्‌टे देने की संख्या काफी कम रही। झालावाड़ नगरपरिषद का शिविर बजाज खाना स्कूल में आयोजित होना था, लेकिन बिना सूचना के ही शिविर नगरपरिषद में आयोजित कर दिया गया। इससे बड़ी संख्या में लोगाें काे परेशानी उठानी पड़ी। दोनों ही अधिकारियों को पट्‌टों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। यहां पर नगरमित्रों के कार्यों की समीक्षा की गई तो पता चला कि यहां काम ही नहीं किया गया, जबकि सरकार ने उनको बाकायदा प्रशिक्षण भी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *