Wed. Apr 30th, 2025

प्रदेश के 26 जिलों में होगी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा

जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा भी पटवारी भर्ती परीक्षा की तरह ही आयोजित होगी। इस परीक्षा में भी चार चरण होंगे। नकल या पेपर लीक को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले प्रदेश के 7 जिलों में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं होंगे। यह परीक्षा प्रदेश के 26 जिलों में होगी। पटवारी भर्ती परीक्षा 23 जिलों में हुई थी और 10 जिलों को परीक्षा से बाहर रखा गया था।

लेकिन इस बार चयन बोर्ड ने 3 जिलों को राहत देते हुए उन्हें ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया में शामिल किया है। अब सीकर, झुंझुनूं और पाली में भी परीक्षा होगी। जबकि पटवारी भर्ती परीक्षा इन जिलों नहीं हुई थी। बोर्ड की ओर से 3896 पदों के लिए 27 और 28 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें 14.92 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा की सख्त मॉनिटरिंग करने और पारदर्शिता रखने के लिए इसको चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है, ताकि एक साथ अभ्यर्थियों की भीड़ नहीं हो। बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 26 जिलों में ही होगी। इस बार सीकर, झुंझुनूं और पाली में भी परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा केंद्र तय कर परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

जयपुर में बनाए गए सबसे अधिक और झुंझुनूं में सबसे कम परीक्षा केंद्र
इस परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र जयपुर में 228 होंगे। इन केंद्रों पर प्रत्येक चरण में 84 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सबसे कम 6 परीक्षा केंद्र झुंझुनूं में होंगे। यहां केवल 2 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सीकर में 11 केंद्रों पर 3 हजार और पाली में 15 केंद्रों पर 5 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

इन 7 जिलों में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं
बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी केंद्र नहीं बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *