Wed. Apr 30th, 2025

खेलकूद प्रतियोगिता:कबड्डी, खो-खो, हॉकी, बास्केटबाल, वॉलीबॉल में 39 टीमें ले रही हैं भाग, कबड्डी में बूंदी, किशनगंज व सूरौठ ने अगले दौर में किया प्रवेश

करौली यहां कांचरौली स्थित एक निजी महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ। प्रतियोगिता में महिला वर्ग की कबडडी, खो-खो, हॉकी, बास्केटबाल, बॉलीवाल में 39 टीमें भाग ले रही हैं।उदघाटन समारोह में राजेन्द्र चतुर्वेदी, विजेन्द्र शर्मा, कोटा विश्वविद्यालय खेलविभाग के निदेशक डॉ. विजय सिंह, ओजस शर्मा, डॉ. मूलचंद शर्मा, धीरेन्द्र सक्सेना, रमेश सैनी, भूपेन्द्र खींची विशेष रुप से मौजूद रहे।आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल व डॉ. सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला वर्ग बॉलीबाल में 9 टीम,कबड्डी में 12 टीम, खो-खो में 10 टीम, बास्केट बाल में 4 टीम, हॉकी में 4 टीम भाग ले रही हैं।

विश्वविद्यालय कोटा के खेल विभाग के निदेशक डॉ विजय सिंह, प्राचार्य सुरेंद्र जोशी, आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल, देवी सहाय शर्मा, धीरेंद्र सक्सेना आदि अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया।इनके बीच हुआ पहले दिन का मुकाबला: मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि उदघाटन के बाद हुए मैचों में कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बूंदी ने राजकीय कॉमर्स महाविद्यालय कोटा को, भारत माता कॉलेज किशनगंज ने राजकीय कला महाविद्यालय कोटा, आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ ने राजकीय विज्ञान महाविद्यालय कोटा को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।वॉलीबॉल में राजकीय कॉमर्स महाविद्यालय कोटा ने राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी को, राजकीय कला महाविद्यालय कोटा ने आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सूरौठ को, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिंडौन सिटी ने राजकीय विज्ञान महाविद्यालय कोटा को, राजकीय महाविद्यालय बूंदी ने भगवान महावीर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांचरौली को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

इसी तरह खो-खो में राजकीय कला महाविद्यालय कोटा ने अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिंडौन सिटी को, राजकीय महाविद्यालय बारा ने भगवान महावीर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांचरोली को, भारत माता प्रशिक्षण महाविद्यालय किशनगंज ने राजकीय महाविद्यालय बूंदी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर मधुसुदन शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, हेमंत दत्तात्रेय, देवीसहाय शर्मा, हेमराज मीना, भगत सिंह, लोकेश मीना, तेज सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *