Sat. May 24th, 2025

पंचायतीराज चुनाव:पंचायतीराज व निकायों में सदस्यों के उपचुनाव 21 काे

बूंदी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद-पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान दिवस रहेगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी एयू खान ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव मंगलवार 21 दिसंबर को मतदान होने की स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश रहेगा, ताकि उस क्षेत्र में मतदाता मतदान कर सकें। नगरीय निकायों में सदस्यों के उपचुनाव के लिए मतदान तिथि 21 दिसंबर रखी गई है।खान ने बताया कि मतदान के दिन किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य किसी स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए संवैतनिक अवकाश दिया जाएगा।अवकाश मंजूर करने पर मजदूरी से कोई कटौती या उससे कोई कमी नहीं की जाएगी। यदि कोई नियोजन उपबंधों का उल्लंघन करेगा तो ऐसा नियोजन जुर्माने से जो 500 रुपए तक हो सकेगा, दंडनीय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *