Tue. Apr 29th, 2025

नीलामी उत्सव:हाउसिंग बोर्ड; द्वारकापुरी में 356 और प्रताप अपार्टमेंट में 85 फ्लैट की बिक्री बुधवार से…न्यूनतम बोली 8 लाख

जयपुर नीलामी उत्सव में बुधवार को जयपुर समेत प्रदेश में अन्य जगह स्थित 205 आवास बिकने से हाउसिंग बाेर्ड को 21.23 करोड़ रुपए मिले हैं। यह संपत्तियां जयपुर, काेटा, बीकानेर, उदयपुर में हैं। दूसरी ओर, बुधवार से प्रताप नगर के द्वारकापुरी में 6 लाख और प्रताप अपार्टमेंट में 8 लाख न्यूनतम नीलामी मूल्य में बिक्री के लिए फ्लैट उपलब्ध रहेंगे।

कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 9 सम्पत्तियां बिकी, जिससे 1.48 करोड़ मिले हैं। दूसरी ओर, बुधवार से प्रताप नगर स्थित द्वारकापुरी आवास योजना में 356 आवास और प्रताप अपार्टमेंट में एलआईजी ब्लॉक के 85 आवास की बिक्री होगी। प्रताप अपार्टमेंट के 21.38 लाख के 1-बीएचके फ्लैट 8 लाख की न्यूतनम नीलामी दर पर हैं।

द्वारकापुरी में 1 बीएचके के फ्लैट 6 लाख के न्यूनतम मूल्य से नीलामी शुरू होगी। इधर, आगरा राेड स्थित नायला में वीकेंड होम योजना में 567 आवास 25% छूट पर उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 11.55 लाख रुपए तय की गई है, पहले इनकी कीमत 15.40 लाख रुपए रखी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *