अनन्या, अर्चा व प्रगति ने अंडर-15 लड़कों के बीच बनाई जगह

देहरादून। अनन्या, अर्चा और प्रगति ने परेड मैदान स्थित बहुद्देश्यीय हॉल में यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग चैंपियनशिप के अंडर-15 बालिका वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया। इसके अलावा मुख्य ड्रॉ में शीर्ष आठ वरियता प्राप्त खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली।
तमिलनाडु की अनन्या मुरलीधरन, पश्चिम बंगाल की दीपानिता साहा, दिल्ली की अर्चा जैन, पश्चिम बंगाल की अनोखी चक्रवर्ती, यूपी की अवनि त्रिपाठी, महाराष्ट्र की आनंदिता लुनावत के बीच मुकाबले खेले गए। अनन्या, अर्चा और अवनि ने 3-2 से जीत दर्ज करते हुए 32वें दौर में प्रवेश किया। अनन्या ने पहला मुकाबला 17-15 से जीता लेकिन दूसरे में उन्हें हार झेलनी पड़ी। अर्चा ने 1-2 से पिछड़ने के बाद बंगाल की अपने प्रतिद्वंदी व अंडर-11 खिताब जीतने वाले टीम को अंतिम दो गेम के दौरान सांस भी नहीं लेने दिया। अंडर-15 बालक में 56 समूहों के साथ शीर्ष टीमों को वरियता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि अंडर-17 और 19 के क्वालिफिकेशन मुकाबले आज से शुरू हो गए। यूथ गर्ड अंडर-15 में टीटीटीए अनन्या मुरलीधर ने दीपानिता साहा को 17-15, 8-11, 13-11, 11-7. अर्चा जैन दिल्ली यूथ गर्ल्स अंडर-15 आर 64 अनन्या मुरलीधर टीटीटीए बनाम दीपानिता साहा को 17-15, 8-11, 13-11, 8-11 से शिकस्त दी। अवनि त्रिपाठी यूपी ने आनंदिता लुनावत महाराष्ट्र को 11-8, 13-15, 11-7, 9-11, 11-9 से शिकस्त दी