चित्रकला प्रतियोगिता में हरिद्वार की आद्या श्रेष्ठा आयी अव्वल
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण
पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में आचार्यकुलम हरिद्वार की आद्या श्रेष्ठा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए।
चित्रकला प्रतियोगिता ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय और भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। इसमें उत्तराखंड के 1609 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता एक दिसंबर से विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के समापन समारोह मेें निदेशक वित्त जे. बेहेरा ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर बधाई दी। ग्रुप-ए में आद्या श्रेष्ठा, कक्षा सात, आचार्यकुलम हरिद्वार ने प्रथम स्थान हासिल किया। मास्टर ऋषि कुमार, कक्षा छह, डीपीएस रानीपुर हरिद्वार ने दूसरा और तनिशा राज, कक्षा सात आचार्यकुलम हरिद्वार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-बी में रामा शर्मा, कक्षा नौ, आचार्यकुलम हरिद्वार ने पहला, पी. सैशमा, कक्षा नौ, आचार्यकुलम हरिद्वार ने दूसरा व गरिमा चहल, कक्षा आठ, डीपीएस रानीपुर, हरिद्वार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वीर सिंह आदि उपस्थित थे