सही नियमों की जानकारी व्यापारियों को कार्रवाई से बचा सकती है: खाद्य सचिव
जयपुर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव नवीन जैन ने कहा कि एक जनवरी से लगातार चलाए जाने वाले शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जरूरी है कि व्यापारियों को उत्पादों, निर्माता, विनिर्माता संबंधी विधिक माप विज्ञान नियमों व अधिनियमों का ज्ञान हो।
उन्होंने कहा कि नियमों की जानकारी होने पर व्यापारी वर्ग उन पर की जाने वाली दण्डात्मक व कानूनी कार्यवाही से बच सकते हैं। अभियान के लगातार चलाये जाने से व्यापारियों में अनावश्यक भय व्याप्त ना हो इसलिए उनसे निरंतर संवाद आवश्यक है। सचिव शुक्रवार को योजना भवन में उपभोक्ता मामले विभाग के विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।