निर्वाचन आयोग का दौरा:दिल्ली और चंडीगढ़ के निर्वाचन आयुक्त ने समझी राज्य निर्वाचन आयोग की कार्य प्रणाली
जयपुर दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के राज्य निर्वाचन आयुक्त और देश के सभी राज्य निर्वाचन आयोगों की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमेन एसके श्रीवास्तव ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग का दौरा कर आयुक्त पीएस मेहरा से मुलाकात की। एसके श्रीवास्तव ने मेहरा से कोरोना काल में प्रदेश में हुए चुनाव के बारे में चर्चा की।
मेहरा ने बताया कि राजस्थान भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है। पंचायत चुनाव के दौरान आमजन चुनाव प्रक्रिया में पूरे जोश के साथ हिस्सेदारी दिखाते हैं। कोरोना के बाद राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य था, जहां पंचायत चुनाव होने थे। इस दौरान सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता, उप सचिव अशोक जैन, सहायक सचिव प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।