राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर:विधायक ने शिविर का निरीक्षण किया
चूरू चिकित्सा विभाग की ओर से ग्राम पंचायत आबसर में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। विधायक अभिनेष महर्षि ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर प्रभारी डॉ मयंक ने बताया कि शिविर में 300 से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गई इसके अलावा 30 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की भी सुविधा विभाग द्वारा मुहैया करवाई गई। इस अवसर फिजिशियन विवेक सोनी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय ओझा, आयुष विभाग के पवन ढाका, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमावत व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएल माहिच ने सेवाएं दी। इस अवसर पर सरपंच गिरधारी कांटीवाल, रूपाराम स्वामी, सीताराम स्वामी जुगराज स्वामी व रेवंत मेघवाल ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।