स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का एसडीएम ने किया निरीक्षण
सिरोही राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स एवं यू एस बी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय आबूरोड का ग्रुप वार्षिक शिविर का आयोजन 4 से 10 दिसंबर तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही पर आयोजित किया गया।
सीओ स्काउट नरेंद्र खोरवाल ने बताया कि शुक्रवार को शिविर अवलोकन के लिए उपखंड अधिकारी सिरोही रमेश चंद्र बहेडिया मौजूद रहे। उन्होंने कहा की जीवन में अगर अनुशासन और समय प्रबंधन का सही तालमेल हो तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
बहेडिया ने स्काउट शिविर में सर्वप्रथम आगमन पर शिविर स्थल का जायजा लिया एवं संभागियों के दैनिक कार्यक्रम के बारे में जाना। साथ ही व्यवस्थित चलने वाले कार्यक्रम की प्रशंसा भी की। जिला निर्वाचन अधिकारी सिरोही के निर्देशन में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत समग्र शिक्षा सिरोही के कार्यक्रम अधिकारी रति राम प्रजापत ने ईवीएम मशीन की जानकारी, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने हटाने एवं संशोधन करने से संबंधित जानकारी दी। बीएलओ के पास होने वाले गरुड़ एप के साथ यह बताया कि वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए, ताकि अपना कार्य व स्वयं कर सकें।