विलारीयल ने चैंपियंस लीग के अंतिम-16 में जगह बनाई, अटलांटा को 3-2 से हराया
वाशिंगटन, । विलारीयल चैंपियंस लीग फुटबाल प्रतियोगिता के अंतिम-16 में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बनी। विलारीयल ने अटलांटा को 3-2 से हराया। उत्तरी इटली में बर्फबारी के कारण यह मैच बुधवार को नहीं हो पाया था।
स्पेनिश टीम विलारीयल को ग्रुप-एफ में उप विजेता के रूप में आगे बढ़ने के लिए केवल ड्रा की जरूरत थी, लेकिन अर्नाट डानजुमा के दो गोल की मदद से उसने 51वें मिनट तक 3-0 की बढ़त हासिल कर ली। अटलांटा ने डुवान जापटा और रसलन मालिनोवस्की के गोल से वापसी करने की कोशिश की, लेकिन इससे वह केवल हार का अंतर कम कर पाया
इससे पहले विलारीयल के लिए डानजुमा ने डेनियल पारेजो के पास पर तीसरे मिनट में ही गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। विलारीयल के एटिएने कापुए ने 42वें मिनट में मोई गोमेज के पास पर बाक्स के सेंटर से शाट मारा जो सीधे गोल पोस्ट को पार गया। इस तरह पहला हाफ खत्म होने पर विलारीयल ने अटलांटा के खिलाफ 2-0 की बढ़त ले ली थी।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही डानजुमा ने गेर्राड मोरेनो के पास पर 51वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। डानजुमा का इस मैच का यह दूसरा गोल था। तीन गोल से पिछड़ने के बाद अटलांटा ने वापसी की कोशिश की और उसके लिए रसलन मालिनोवस्की ने जोएकिम माएहले के पास पर 71वें मिनट में गोल किया। अटलांटा की ओर से डुवान जापटा ने जोसिप लिसिक के पास पर 80वें मिनट में गोल दागकर अंतर कम किया, लेकिन अंतिम सीटी तक अटलांटा बराबरी हासिल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा। अटलांटा अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा और उसे यूरोपा लीग के अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए प्लेआफ में खेलना होगा
लिसेस्टर सिटी यूरोपा लीग में आगे नहीं बढ़ सका :
लिसेस्टर सिटी को यूरोपा लीग में आगे बढ़ने के लिए नापोली के खिलाफ जीत की जरूरत थी, लेकिन उसकी टीम 2-3 से हार गई। नापोली के लिए एडम ओउनस ने चौथे और एलिफ एलमस ने 24वें तथा 53वें मिनट में गोल किए, जबकि लिसेस्टर की ओर से जानी इवांस ने 27वें और किएरनान ड्वूसबुरी हाल ने 33वें मिनट में गोल किया।