मार्कशीट वेबसाइट पर अपलाेड:विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 19 तक अपलोड कर सकेंगे मार्कशीट
चूरू स्नातक प्रथम वर्ष की अंकतालिका तैयार करने के लिए महाराजा गंगासिंह विवि ने 22 नवंबर से चार दिसंबर तक सभी स्नातक प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स से 10 वीं अाैर 12वीं की मार्कशीट विवि की वेबसाइट पर अपलाेड करने के लिए कहा था। अब 11 से 19 दिसंबर के बीच स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट्स अपलाेड कर सकेंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्राे.राजाराम चाेयल ने बताया कि कुछ छात्राें ने समय की मांग की थी जिसकी वजह से ये माैका दिया गया। अब भी अगर काेई छात्र दस्तावेज अपलाेड नहीं करता है तो विवि किसी भी सूरत में तिथि अागे नहीं बढ़ाएगा क्याेंकि इसके बाद अंकतालिकाएं तैयार करनी हैं। तभी प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित माना जाएगा।