सीएम ने हाल पूछा:विधायक दीपेंद्र सिंह जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती , डॉक्टर्स से बात कर शेखावत के स्वास्थ्य का लिया फीडबैक

सीकर श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत पेट में तकलीफ के चलते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। हाल ही में गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आए थे, लेकिन पेट में तकलीफ के चलते फिर से जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में तीन-चार दिन से भर्ती हैं। रविवार को जयपुर में कांग्रेस की महारैली के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फोर्टिस अस्पताल में विधायक शेखावत से मिले। सीएम ने शेखावत के हाल जाने तथा डॉक्टर्स से बात कर शेखावत के स्वास्थ्य का फीडबैक लिया।
इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, एआईसीसी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह भी साथ थे। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी अस्पताल पहुंचकर शेखावत के हाल जाने। विधायक शेखावत के पुत्र पूर्व पीसीसी सचिव बालेंदु सिंह शेखावत भी इस दौरान मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पिता की तबीयत में सुधार आ रहा है।