Mon. Apr 28th, 2025

विजय हजारे ट्राफी 2021-22 : 9 छक्के व 17 चौकों की मदद से नाबाद 169 रन बनाकर इस बल्लेबाज ने पंजाब को दिलाई बड़ी जीत

विजय हजारे ट्राफी 2021-22 के राउंड 4 के एलिट ग्रुप ई में पंजाब और सर्विसेज के बीच खेले गए मैच में पंजाब की टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत मिली। इस मैच में सर्विसेज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 261 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 37.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाते हुए इस मैच में जीत दर्ज कर ली। पंजाब की जीत के नायक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने नाबाद 169 रन की पारी खेली

अभिषेक शर्मा की दमदार पारी, पंजाब को मिली 9 विकेट से जीत

सर्विसेज से खिलाफ पंजाब के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा ने क्रीज पर उतरते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए। दोनों ने आते ही चार्ज करना शुरू कर दिया और इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 192 रन की बेहद मजबूत साझेदारी हुई। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह 72 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अभिषेक शर्मा की मंशा इस मैच में कुछ खास करने की थी और ये उनकी पारी में साफ तौर पर दिखा भी। वो टीम को जीत दिलाने तक मैदान पर डटे रहे

अभिषेक शर्मा ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 9 छक्के व 17 चौकों की मदद से नाबाद 169 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.44 का रहा। वहीं रमनदीप सिंह ने भी 12 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 15 रन बनाए। सर्विसेज की तरफ से मोहित अहलावत ने 71 रन तो वहीं कप्तान आर पालीवाल ने नाबाद 85 रन की पारी खेली थी। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह, सनवीर सिंह और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिए जबकि हरप्रीत बराबर ने दो सफलता अर्जित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *