Fri. Nov 1st, 2024

सुप्रिया लाइफसाइंसेज लिमिटेड का आईपीओ 16 दिसंबर, 2021 को खुलेगा

सुप्रिया लाइफसाइंसेज लिमिटेड (”कंपनी”) के आईपीओ की निविदा/ऑफर 16 दिसंबर, 2021 को खुलेगा।

ऑफर का प्राइस बैंड 265 रु. से 274 रु. प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्‍यूनतम 54 इक्विटी शेयर और उसके बाद इसके गुणकों में बोलियां लगायी जा सकती हैं।

कंपनी की योजना कुल 7000 मिलियन रु. तक का फंड जुटाने की है। ऑफर में कंपनी के 2000 मिलियन रु. तक के इक्विटी शेयर्स के फ्रेश इश्‍यू (”फ्रेश इश्‍यू”) और श्री सतीश वामन वाघ (”प्रवर्तक विक्रेता शेयरधारक”), (”ऑफर फॉर सेल”, फ्रेश इश्‍यू के साथ, ”ऑफर”) के कुल 5000 मिलियन रु. तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

रेड हेरिंग प्रॉस्‍पेक्‍टस के जरिए उपलब्‍ध कराये जाने वाले इक्विटी शेयर्स बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किये जाने हेतु प्रस्‍तावित हैं।

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

सुप्रिया लाइफसाइंस लिमिटेड अनुसंधान और विकास पर ध्यान देने के साथ सक्रिय फार्मास्यूटिकल्स सामग्री (“एपीआई”) के प्रमुख भारतीय निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। 31 अक्टूबर2021 तकइसमें एंटीहिस्टामाइनएनाल्जेसिकएनेस्थेटिकविटामिनएंटी-अस्थमा और एंटीएलर्जिक जैसे विविध चिकित्सीय खंडों पर केंद्रित 38 एपीआई के विशिष्ट उत्पाद पेशकश हैं। यह लगातार भारत से क्लोरफेनिरामाइन मालेट और केटामाइन हाइड्रोक्लोराइड का सबसे बड़ा निर्यातक रहा है। वित्तीय वर्ष 2017 और 2021 के बीचभारत से एपीआई निर्यात में क्रमशः 45-50% और 60-65% का इसका योगदान है। हम भारत में सालबुटामोल सल्फेट के सबसे बड़े निर्यातकों में से थेजो भारत से एपीआई निर्यात में 31% का योगदान करते थे, मात्रा के लिहाज से वित्त वर्ष 2021 (स्रोत: क्रिसिल रिपोर्ट)। इसका फार्मास्युटिकल व्यवसाय घरेलू और निर्यात बिक्री में व्यवस्थित हैजिस भौगोलिक क्षेत्र में यह संचालित होता है। 1 अप्रैल2020 से 31 अक्टूबर 2021 तकइसके उत्पादों को 346 वितरकों सहित 1,296 ग्राहकों को 86 देशों में निर्यात किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *