Fri. Nov 1st, 2024

जोधपुर पोलो में अर्जेंटीना के खिलाड़ी का कमाल:एक साथ तीन गोल लेकर टीम को जीत दिलाई, एच एच महाराजा ऑफ जोधपुर कप का पहले दिन 2 मैच हुए

जोधपुर पोलो के 22वें सीज़न में एच एच महाराजा ऑफ जोधपुर कप की शुरुआत हुई। आज सोमवार को मैदान में दो मैच हुए। पहले मैच में 5 हैण्डीकेप के अर्जेंटीना खिलाड़ी डेनियल ऑटोमेंडी ने चौथे चक्कर में एक साथ तीन गोल लेकर टीम को जीत दिलाई। अचीवर्स सहारा वॉरियर्स ने चार गोल की बढ़त से जोधपुर टीम से पहला मैच जीता।

अचिवर्स सहारा वॉरियर्स के टीम 7 हैण्डिकेप और जोधपुर टीम 8 हैण्डिकेप की होने से सहारा अचीवर्स को मैच के शुरुआत में ही आधे गोल की बढ़त मिली। टीम ने कुल साढे छ गोल किए और जोधपुर टीम ने दो गोल किए। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में आज सोमवार को महाराजा ऑफ जोधपुर कप के दो मैच हुए। मंगलवार को दो मैच होने के बाद बुधवार 15 दिसम्बर को जोधपुर कप का फाइनल मैच होगा।

सोमवार को दूसरा मैच पोलो फैक्ट्री व 61 कैवेलरी के बीच खेला गया। सैय्यद बशीर अली के शानदार प्रदर्शन ने कैवेलरी टीम को आगे रखा। अंपायर उदय कालान, सिद्धांत शर्मा और रेफरी ध्रुवपाल गोदारा। कोमेंटेटर अंकुर मिश्रा, अजितेज सिंह रोहट व अजितेज सिंह थे।

टूर्नामेंट में खेलेंगे ये खिलाड़ी

अचीवर्स सहारा वॉरियर्स- दीनो धनकर, लोकेन्द्र सिंह, सैय्यद शमशेर अली (4 हैण्डीकेप) व डेनियल ओटामेंडी (5 हैण्डीकेप )

जोधपुर- राजीव रेड्डी, हूर अली, कर्नल रवि राठौड़ वीएसएम (3 हैण्डीकेप) व सिमरनसिंह शेरगिल (6 हैण्डीकेप) ।

पोलो फैक्ट्री- विक्रमादित्यसिंह, धनन्जयसिंह, गौरव सहगल (3 हैण्डीकेप) व ध्रुवपाल गोदारा (4 हैण्डीकेप ) ।

61 कैवेलरी- इलियास अली (डीएफआर) मेजर मृत्युंजयसिंह सिद्धांत शर्मा (4 हैण्डीकेप) व समीर सुहाग (4 हैण्डीकेप)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *