Sun. Nov 24th, 2024

कांग्रेस ने किया त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए पांच सदस्यीय समन्वय समिति का गठन

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को बनाया समिति का संयोजक
भोपाल, 14 दिसम्बर 2021 प्रदेश में आसन्न त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर द्वारा एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के सभी विषयों पर समन्वय कर संबंधितों को उचित मार्गदर्शन देगी।
इस समिति में पूर्व मंत्री एवं विधायक कमलेश्वर पटेल को समिति का संयोजक बनाया गया है तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी जे.पी. धनोपिया को समिति का सदस्य बनाया गया है।
इंदौर के अजय चौरड़िया मप्र कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की भावनानुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर और महामंत्री एवं प्रकोष्ठाें के प्रभारी जे.पी. धनोपिया द्वारा इंदौर के अजय चौरड़िया को मप्र कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत कर चौरड़िया की नियुक्त का पत्र जारी किया गया हैं।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष चौरड़िया से अपेक्षा की गई है कि वे अपने प्रकोष्ठ के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने पूरी निष्ठा और सक्रियता से कार्य करेंगे। साथ ही समय-समय पर पार्टी द्वारा होने वाले धरना-प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर गतिविधियों की जानकारी से प्रदेश कांग्रेस को अवगत कराते रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *