एमा रादुकानू को कोरोना: अबूधाबी में मुबादला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में नहीं होंगी शामिल
यूएस ओपेन चैंपियन एमा रादुकानू कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कोरोना संक्रमित होने के चलते रादुकानू ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और वो अबूधाबी में मुबादला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप के एग्जिबिशन समारोह में शामिल नहीं होंगी। यह समारोह इसी सप्ताह आयोजित होने वाला था। सितंबर में फ्लशिंग मेडोज जीतने के बाद रादुकानू इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी। उन्हें अब ओलंपिक एकल में स्वर्ण पदक जीतने वाली बेलिंडा बेन्सिक के खिलाफ खेलना था। यह कार्यक्रम 16 से 18 दिसंबर के बीच आयोजित होना था।
रादुकानू ने कहा “मैं अबू धाबी में फैंस के सामने खेलने को लेकर काफी उत्साहित थी, लेकिन दुर्भाग्य से कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुझे इसे अगला मौका मिलने तक स्थगित करना पड़ेगा। मैं नियमों के हिसाब से खुद को आइसोलेट कर रही हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही वापसी कर पाऊंगी।”
वहीं इस कार्यक्रम के आयोजकों ने कहा है कि वो एमा की जगह दूसरी टॉप महिला खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं।
नडाल करेंगे वापसी
पुरुषों की रैंकिंग में छठवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल और पिछले साल यूएस ओपेन जीतने वाले डोमिनिक थीम अबूधाबी में वापसी करेंगे। ये दोनों खिलाड़ी चोट के चलते टेनिस कोर्ट से बाहर थे। वहीं ब्रिटेन के एंडी मरे, रूस के एंड्री रुबलेव, नार्वे के कैस्पर रुड और कनाडा के डेनिस शापोवलोव भी इस इवेंट में शामिल होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2022 सीजन की शुरुआत होगी।