ओमिक्रोन आठ राज्यों में पहुंचा, दिल्ली में चार नए मामले
दिल्ली। ओमिक्रोन में आठ राज्यों में अपनी पहुंच बना ली है। सर्वाधिक मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां अब तक बीस लोगों को ओमिक्रोन की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान में नौ, कर्नाटक में तीन, गुजरात में चार, केरल में एक, आंध्रप्रदेश में एक, दिल्ली में छह तथा चंडीगढ में दो मरीज मिल चुके हैं। दिल्ली में छह नए मरीजों के मिलने से चिंता बढ़ गई है। कुछ देशों ने ओमिक्रोन को देखते हुए फिर से लोकडाउन और अन्य कडे़ प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिए हैं। वहीं कुछ देशों में इन प्रतिबंधों का विरोध भी हो रहा है।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के अब तक कुल 46 मरीज मिल चुके हैं उनमें दस लोग ठीक भी हो चुके हैं। अब तक जो भी मरीज भारत में मिले हैं उनका संबंध अफ्रीकी महाद्वीप से रहा है। इनमें से अधिकांश लोग अफ्रिकी देशों से ही आए थे और कुछ लोग उनके संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।