प्रशासन शहरो के संग अभियान:44 स्टेट ग्रांट के पट्टे किए गए वितरित
टोंक प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत सोमवार को वार्ड नं0 41 से 46 के लिए अग्निशमन केन्द्र टोंक में शिविर आयोजित किया गया। सभापति अली अहमद द्वारा कैम्प में 6 स्टेट ग्रांट एक्ट के तथा 3 कृषि भूमि नियमन के तहत पट्टे वितरित किए गए तथा सोमवार को शिविर में 44 स्टेट ग्रान्ट, कृषि भूमि नियमन के तहत 20 के आवेदन, जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र के 32 आवेदन प्राप्त हुए तथा राशि 8.63 लाख रुपए परिषद कोष में जमा किए गए। समस्त 32 जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्रों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। साथ ही उक्त वार्डों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 175 लोगों को पूरक पोषाहार वितरित किया गया। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा 39 व्यक्तियों को कोरोना की वेक्सिन लगाई गई। कैंप के दौरान हजारीलाल भील कैंप प्रभारी, मो0 उमर खान सह-प्रभारी, बजरंग लाल वर्मा उपसभापति, अकील अहमद, कमर मिया, व कजोड़ बैरवा पार्षदगण आदि मौजूद रहे।