टेस्ट की उपकप्तानी पर बोले सबा करीम, कहा- इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए जिम्मेदारी
पिछले हफ्ते आठ दिसंबर को बीसीसीआई ने क्रिेकेट के दोनों प्रारूपों में अपने नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की। विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई। इसके अलावा टेस्ट की उपकप्तानी से अजिंक्य रहाणे को हटाकर रोहित को नया उपकप्तान बनाया गया। लेकिेन रोहित हैमस्ट्रिंग में चोट के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। वहीं, बीसीसीआई ने अभी तक टेस्ट के उपकप्तान की घोषणा नहीं की है। जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और चयनकर्ता रहे सबा करीम ने बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पसंदीदा टेस्ट उपकप्तान के बारे में भी बताया।
विदेशी दौरे पर टेस्ट उपकप्तान जरूरी
टीम इंडिया के पूर्व भारतीय विकेटकीपर और चयनकर्ता सबा करीम ने जोर देकर कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए टेस्ट उपकप्तान की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, घरेलू सीरीज में आपको उपकप्तान की तत्काल आवश्यकता नहीं हो सकती है, लेकिन आपको निश्चित रूप से विदेशों में उप-कप्तान की आवश्यकता है, कभी-कभी जब कप्तान मैदान पर नहीं होता है तो आपको चीजों को संभालने के लिए एक डिप्टी की जरूरत होती है।
केएल राहुल होने चाहिए उपकप्तान
मीडिया से बात करते हुए सबा करीम ने आगे कहा, मुझे लगता है कि केएल राहुल को उप-कप्तान होना चाहिए, आपको अतीत में वापस जाने की जरूरत नहीं है, आपको भविष्य की तलाश करने की जरूरत है और मेरे लिए इस पद के लिए सबसे होनहार उम्मीदवार केएल राहुल हैं। चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर होने के बाद राहुल ने टेस्ट टीम में वापसी की है। रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल तीनों मैच खेलेंगे और मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद दोनों देशों के दरम्यान तीन एकदिवसीय मैचों की भी श्रृंखला खेली जाएगी