एशेज सीरीज दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, चोटिल हेजलवुड की जगह इस युवा गेंदबाज को मौका, देखें प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। एडिलेड में होने वाले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि चोटिल तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया है। जबकि डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट में भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
हेजलवुड को गाबा में पहले टेस्ट के दौरान पीठ दर्द की शिकायत हुई थी। ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद कप्तान कमिंस ने कहा था कि हेजलवुड अपनी पीठ में दर्द से परेशान हैं और उनकी चोट पर नजर रखी जा रही है।
25 वर्षीय तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को दो टेस्ट मैचों का अनुभव है। उन्होंने इस दौरान 20.50 की औसत से छह विकेट चटकाए हैं। उन्होंने फरवरी 2019 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने हाल ही में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 13.4 की औसत से 23 विकेट चटकाए थे और 37 की औसत से रन बनाए थे।
डेविड वॉर्नर का फिट होना टीम के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 94 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गए थे, हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हैं।
ऑस्ट्रेलियाई अंतिम एकादश:
डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन, नाथन लियोन