वालीबाल टूर्नामेंट में हनोल और पंद्राणू की टीम बनी विजेता

त्यूणी: श्री गुलाब सिंह मेमोरियल वालीबाल टूर्नामेंट में बुधवार को ओपन और ग्रामीण वर्ग की कुल चार टीमों के बीच फाइन मुकाबला हुआ। ओपन वर्ग में हनोल की टीम विजेता रही, जबकि ग्रामीण वर्ग में हिमाचल की पंद्राणू टीम जीती। क्रीडा समिति ने ओपन और ग्रामीण में विजेता रही इन दोनों टीम को निर्धारित पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
जौनसार-बावर के सीमांत तहसील त्यूणी में श्री गुलाब सिंह मेमोरियल वालीबाल और क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें उत्तराखंड के अलावा कई अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बावर, देवघार, जौनसार, बंगाण व हिमाचल के सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों से भी टीमें शामिल हुई। वालीबाल ओपन और ग्रामीण वर्ग के मैच में कुल 32 टीमें पहुंची। ओपन वर्ग के फाइनल में पहुंची सेवन स्टार हनोल व हनोल-बी टीम के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इसमें हनोल की टीम विजेता रही। इसके अलावा ग्रामीण वर्ग में हिमाचल के पंद्राणू और बंगाण के किराणू टीम के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें पंद्राणू की टीम विजेता रही। देवघार खत के शेडिया की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस तरह वालीबाल ओपन में हनोल की टीम और ग्रामीण में पंद्राणू की टीम ने ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। समापन समारोह के दौरान क्रीडा संयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, राजपाल सिंह राणा राजू, चकराता ब्लाक प्रधान संगठन के महासचिव हरीश राजगुरु, राष्ट्रीय निशानेबाज पंकज चौहान, तेजपाल सिंह राणा निक्की, मनीष चौहान, जिला महामंत्री कांग्रेस बलवीर चौहान, युवा कांग्रेस के आदित्य पंवार मक्खू, अरुण जखमोला, शहवाज, कपिल मुकुल, रामपाल, चतर सिंह चौहान, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे