Thu. May 1st, 2025

डब्ल्यूआईटी देहरादून की टीम बनी वालीबॉल चैंपियन

ओआईएमटी में यूटीयू की अंतर महाविद्यालयी महिला वॉलीबाल चैंपियनशिप में डब्ल्यूआईटी देहरादून की टीम ओआईएमटी को 2-1 से पराजित कर चैंपियन बनी।

बुधवार को ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की अंतर महाविद्यालयी महिला वॉलीबाल चैंपियनशिप-2021 आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के डीन प्रमोद उनियाल ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डब्ल्यूआईटी देहरादून और ओआईएमटी ऋषिकेश के बीच खेला गया। इसमें डब्ल्यूआईटी देहरादून ने ओआईएमटी को 2-1 से हराकर चैंपियनशिप जीती। संस्थान के क्रीड़ा अधिकारी सनिल रावत ने कहा कि यह मैच चयन प्रक्रिया के लिए कराए गए हैं। इसमें चयनित हुए खिलाड़ी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्याल की टीम के लिए 18 से 22 दिसंबर को होने वाली नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में खेलेंगे।

समापन अवसर पर डीन प्रमोद उनियाल व बीएड विभाग के प्राचार्य डा. संतोष डबराल ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मौके पर मैच रेफरी संकेत उपाध्याय, अमन सजवाण, प्रतीक वर्मा, तुषार तिवारी, समीप, संकेत आदि उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *