Thu. May 1st, 2025

कांग्रेस कुमाऊं की 15 सीटों के दावेदारों का हल्द्वानी में करेगी टेस्ट

हल्द्वानी : दिसंबर के अंत में आधी से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी चयन की राह में आगे बढ़ रही कांग्रेस कुमाऊं की 15 सीटों पर टिकट के दावेदारों की परख हल्द्वानी में करेगी। 19 दिसंबर को एआइसीसी से नियुक्त स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य अविनाश पांडे पांच सदस्यीय टीम के संग हल्द्वानी पहुंचेंगे। जिसके बाद ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद की सभी विधानसभाओं के आवेदकों संग उनकी मीटिंग होगी। पार्टी के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन और सदस्य सभी से अलग-अलग वार्ता करेंगे। जिसके बाद प्रदेश नेतृत्व के साथ दिल्ली हाईकमान को पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी

उत्तराखंड चुनाव को लेकर स्थानीय क्षत्रपों के साथ एआइसीसी की तरफ से भी कई तरह के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इन्हें विधानसभा, जिले और लोकसभा वार जिम्मेदारी सौंपी गई है। 16 को दून में हुई राहुल गांधी की रैली के दौरान भी प्रदेश भर से पहुंचे टिकट के दावेदारों का दम देखा गया है। वहीं, विधानसभावार नियुक्त किए गए पर्यपवेक्षक पूर्व में ही संभावित उम्मीदवारों से अलग-अलग वार्ता कर उनका दमखम आंक चुके हैं। पार्टी के कार्यक्रमों में सहभागिता और सदस्यता अभियान की भी लगातार मानीटरिंग हो रही है। वहीं, अब 19 दिसंबर को स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष अविनाश पांडे की अध्यक्षता में आवेदकों का एक तरह से साक्षात्कार लिया जाएगा

इन विधानसभाओं के दावेदारों से मिलेंगे

स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे 19 को हल्द्वानी में हल्द्वानी, लालकुआं, भीमताल, नैनीताल, कालाढूंगी, रामनगर, खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर और किच्छा सीट से टिकट के लिए आवेदन करने वालों से मुलाकात करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *