Thu. May 1st, 2025

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए ग्राम स्तरीय शिविरों का रोस्टर जारी

रुद्रप्रयाग: पशुपालन विभाग ने जिले के पशुपपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए ग्राम स्तरीय शिविरों का रोस्टर जारी कर दिया है। 16 दिसंबर से छिनका गांव से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान में पशुपालन विभाग को अग्रणी बैंक सहित अन्य बैंक सहयोग करेंगे।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव गोयल ने बताया कि जनपद के ऐसे सभी पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। जिनके पास दुधारू पशु हों अथवा जिनकी ओर से मुर्गी पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर होने वाले इन शिविरों की शुरुआत 16 दिसंबर को छिनका गांव से होगी। 17 दिसंबर को मैखंडा, 18 दिसंबर को बष्टी, 20 दिसंबर को पीड़ा गांव में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह 21 दिसंबर को जामू, 22 दिसंबर को कोदिमा, 23 को वीरों, 24 को खड़िया/गंधारी में पशुपालन आधारित किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। इसके बाद 27, 28, 29 व 30 दिसंबर को क्रमश: लदोली, कंडारा/दशज्यूला कांडई, बड़ासू व कांडी/बावई में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उक्त कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, बैंक की पास बुक व एक पासपोर्ट साइज की फोटो उपलब्ध करानी होगी

उन्होंने बताया कि इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क देय नहीं है। उपरोक्त गांवों के अतिरिक्त भी यदि अन्य गांवों से कोई पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के इच्छुक हों, तो पशु चिकित्सालय में उक्त अभिलेखों के साथ संपर्क कर सकते हैं। पूर्व में किसान क्रेडिट कार्ड की पशुपालन के आधार पर लिमिट बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *