विज्ञान संगोष्ठी में दिशा, करिश्मा और दीपिका अव्वल

अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक की विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी जीआईसी गरुड़ाबाज में हुई। बूस्टिंग इम्यूनिटी दी नीड ऑफ दी आवर विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में जीजीआईसी दन्या की दिशा पंत प्रथम रहीं। वहीं करिश्मा आर्या ने द्वितीय, जीआईसी भनोली की दीपिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जीआईसी बाराकूना के प्रधानाचार्य माधो सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीआईसी गुरुड़ाबांज के प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह और संचालन रमेश पांडे ने किया। वहां पर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक जीवन लाल साह, नीतेश कांडपाल, राजू महरा, प्रवीण बिष्ट, राजेंद्र नयाल, रेखा जोशी, शोभा मिराल, संतोष कुमार आदि थे