सपनों के चित्र में प्रिया बिष्ट और श्रेया अव्वल

संकुल असनखेत में सपनों की उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
असनखेत में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी संकुल समन्वयक भावना वर्मा और देवेश्वरी देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान हुई सपनों के चित्र प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में प्रिया बिष्ट ने पहला और लक्ष्मी ने दूसरा स्थान पाया। उच्च स्तर वर्ग में श्रेया ने प्रथम, तनिशा चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में आशीष पहले और इशांत दूसरे स्थान पर रहा जबकि उच्च स्तर में आयुष प्रथम, तनिशा द्वितीय रहे। प्रेरक गीत प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में रिया, अंशु रावत, उच्च स्तर वर्ग में तनिशा, साक्षी, गणित विजर्ड प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर में आशीष, किंर्ष चौहान, इंग्लिश स्पेल्ज जीनियस के प्राथमिक स्तर में आशीष, गौरव ने क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सुमन जखवाल, सविता रावत, चक्रधर प्रसाद, सतपाल, कमल रावत, मनोज शाह और चौहान आदि मौजूद थे।