अजमेर-बांद्रा टर्मिनस के बीच 2-2 फेरे करेगी सुपरफास्ट ट्रेन; सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी स्टेशनों पर होगा ठहराव

कोटा सर्दी की छुट्टियों के मौसम व क्रिसमस के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेल प्रशासन ने अजमेर बांद्रा टर्मिनस अजमेर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी कोटा मंडल के सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09621 अजमेर से बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर व 2 जनवरी को 2 फेरे चलाई जाएगी। ये रेलगाड़ी अजमेर से रविवार को सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी। उसी दिन 11:50 बजे सवाई माधोपुर, 1:05 बजे कोटा पहुंचेगी। फिर कोटा से रवाना होकर दोपहर 2:05 बजे रामगंजमंडी, 2:27 बजे भवानीमंडी होते हुए, दूसरे दिन सोमवार को तड़के 4:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी में यह रेलगाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस से 27 दिसंबर व 3 जनवरी को 2 फेरे चलेगी । यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सोमवार को सुबह 11:15 बजे रवाना होगी। जो मध्य रात्रि 00.01 बजे भवानीमंडी, 00.24 बजे रामगंजमंडी होते हुए मध्यरात्रि 1:30 बजे कोटा पहुंचेगी। यहां से 1:35 बजे रवाना होकर तड़के 3:55 बजे सवाई माधोपुर होते हुए मंगलवार सुबह 9:10 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इस ट्रेन का मदार जंक्शन कासगंज, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव होगा।