Thu. May 1st, 2025

उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने तेज की प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया, टिकट दावेदारी को जानी जाएगी जमीनी हकीकत

देहरादून।  राहुल गांधी की रैली के बाद उत्साह से लबरेज पार्टी ने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। टिकट पर दावेदारी की जमीनी हकीकत जानने के लिए पार्टी की ओर से नामित उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी को मोर्चे पर तैनात किया गया है। अपने पांच दिनी दौरे में कमेटी टिकट को लेकर किए जा रहे दावों की सुनवाई करेगी। संभावित प्रत्याशियों के पक्ष को सुना जाएगा। टिकट तय करने से पहले कमेटी की इस कवायद को प्रत्याशी पैनल तैयार करने के लिए थाह लेने के साथ ही किसी तरह के असंतोष को साधने के तौर पर देखा जा रहा है

उत्तराखंड में कांग्रेस का चुनाव अभियान गति पकड़ चुका है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को गति दी जा रही है, ताकि समय रहते टिकट पर निर्णय लिया जा सके। राहुल गांधी बीते रोज उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद कर चुके हैं। इसके बाद से पार्टी के बढ़े हुए मनोबल को महसूस किया जा रहा है। उत्साह भरे वातावरण में कांग्रेस की नजरें जिताऊ उम्मीदवारों पर टिकी हैं। हालांकि पार्टी की ओर से टिकट के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं। जिला कांग्रेस इकाइयों ने आवेदन इकट्ठा कर प्रदेश चुनाव अभियान समिति को भेजना शुरू कर दिया है

टिकट के दावों का परीक्षण

पार्टी नेतृत्व ने अब प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी का भी टिकट के दावों का परीक्षण करने को कहा है। कमेटी का पांच दिनी कार्यक्रम तय किया गया है। पहले दिन शुक्रवार को कमेटी ने श्रीनगर से बैठक की शुरुआत की है। 11 विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों की थाह ली गई है। श्रीनगर, पौड़ी, देवप्रयाग, लैंसडौन, चौबट्टाखाल, बदरीनाथ, थराली, घनसाली, केदारनाथ, कर्णप्रयाग व रुद्रप्रयाग विधानसभा सीटों के लिए सुनवाई की गई है। शनिवार को अल्मोड़ा, जागेश्वर, सोमेश्वर, रानीखेत, द्वाराहाट, सल्ट, धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ समेत कुल 14 विधानसभा सीटों के दावेदारों का पक्ष सुना जाएगा।

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें तय

19 दिसंबर को हल्द्वानी में 15 विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों से कमेटी मुलाकात करेगी। सोमवार को देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी उत्तरकाशी, टिहरी व देहरादून जिले की विधानसभा सीटों को लेकर बैठक करेगी। 21 दिसंबर को हरिद्वार जिले और आसपास समेत 15 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों से कमेटी मुलाकात करेगी। कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय व अन्य सदस्य इन बैठकों में मौजूद रहेंगे

जल्द घोषित होंगे 30 से 35 टिकट

माना जा रहा है कि पांच दिनी बैठक में 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी। इसके बाद करीब 30 से 35 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित की जा सकती है। इन सीटों पर इन टिकटों को लेकर पार्टी के भीतर संशय नहीं है। पिछले चुनाव में इन सीटों पर पार्टी को काफी मतों के अंतर से पराजय झेलनी पड़ी थी। इनमें वर्तमान विधायकों के साथ कद्दावर कई पूर्व विधायक व मंत्री शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *