एसएसजे की टीम ने बास्केटबॉल के दो मैच जीते

अल्मोड़ा। सोबन जीना विवि अल्मोड़ा की बॉस्केटबॉल पुरुष टीम ने नार्थ जोन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने दो मैच जीते हैं।
क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने बताया कि एसएसजे ने पहले मैच में जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली को 44-21 से शिकस्त दी। दूसरे मैच में एसएसजे की टीम ने सीएच देवीलाल विवि, सिरसा को 53-35 से हराया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने खुशी जताई