दस हजार मीटर में मनजीत ने मारी बाजी
रामनगर (नैनीताल)। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा के दूसरे दिन की शुरूआत छात्र वर्ग की 10,000 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें मनजीत मनराल प्रथम, अमरपाल सिंह द्वितीय, मनीष कुमार तृतीय और सांत्वना पुरस्कार मुकेश सिंह को मिला। छात्र वर्ग की 200 मीटर फाइनल दौड़ में नितिन कोहली प्रथम, देवाशीष द्वितीय और अजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
छात्रा वर्ग की ऊंची कूद में भावना प्रथम, वंदना द्वितीय, ज्योति बिष्ट ने तृतीय, छात्र वर्ग में खुशाल सिंह प्रथम, इरशाद द्वितीय, अनमोल शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। तार गोला में पवन प्रथम, लोकेश द्वितीय, कैलाश ने तृतीय, 1500 मीटर दौड़ में देवाशीष प्रथम, मनीष द्वितीय, दिनेश पांडे तृतीय, छात्रा वर्ग में रिंकी प्रथम, शबनम द्वितीय और आरती तृतीय स्थान पर रहीं।
छात्र वर्ग में चैंपियनशिप देवाशीष पटवाल और पवन नैनवाल जबकि छात्रा वर्ग में लक्ष्मी ऐरड़ा चैंपियन बनीं। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. योगेश चंद्र ने बताया कि वार्षिक प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में आयोजित होने वाली कुमाऊं विवि की अंतर महाविद्यालय एथलीट प्रतियोगिता 2021- 22 में प्रतिभाग करेंगे