कोटा में बिजली बंद:12 से ज्यादा इलाकों में कटौती रहेगी, पांच घंटे तक चलेगा रखरखाव का काम
कोटा बिजली की लाइनों के रखरखाव के कारण शनिवार को भी शहर में कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। पुराने और नए कोटा के क्षेत्र कटौती में शामिल किये गए है। 12 से ज्यादा इलाकों में 5 घंटे तक कटौती होगी।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
काली बस्ती सकतपुरा, नाका चुंगी सर्किल के आसपास का क्षेत्र, बजरंगपुरा व आसपास का क्षेत्र, विकास नगर, नांता रोड, संत तुकाराम सामुदायिक भवन के आसपास आदि।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
मानसी अपार्टमेंट, नैनानी अपार्टमेंट, बॉम्बे योजना, टैगोर नगर, भारतीय खाद्य निगम, चाणक्यपुरी, रानी लक्ष्मीबाई आवासीय योजना, खनिज भवन, देवनारायण हॉस्टल, वल्लभनगर व पार्क के आसपास का क्षेत्र आदि।