Sat. Nov 2nd, 2024

शिविर आयोजन:शिमला में 439 व छावसरी में 408 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

राजकीय अनार देवी प्राथमिक चिकित्सालय चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लगा। शिविर का उद्घाटन सरपंच रीना देवी, बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव व चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्नेहलता ने किया। मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह भी उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों का ₹5 लाख तक निशुल्क इलाज करवाने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया है। विधायक कोष से एंबुलेंस के लिए 16 लाख, इसीजी मशीन व सीबीसी मशीन के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की।

प्रभारी अधिकारी डॉ. स्नेहलता ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार की जांच निशुल्क की गई। शिशु रोग डाॅ. रत्न मीणा, डॉ. धमेंद्र सैनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ एमएल रावत, डेंटिस्ट डॉ. सोनल व मनीषा चाहर, आयुष चिकित्सक आदि की सेवाएं मिली। शिविर में 439 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

इस दौरान सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, डॉ. बलराम, राजेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम सैनी, शीशराम निनानिया, विजय सिंह खेड़ा, शिवपाल सिंह यादव, भूपसिंह यादव, कन्हैयालाल, सूबेदार राधेश्याम शर्मा, धर्मपाल, दीपक, मालाराम, प्रजापत, संतोष कुमार शर्मा, रामचंद्र, धर्मेंद्र, अजीत सिंह मौजूद थे।

बड़ागांव | छावसरी ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शिविर के तहत शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरपंच सुमन ओला व बीसीएमओ डॉ. मुकेश कुमार भूपेश ने किया। छावसरी पीएचसी प्रभारी व अधिकारी डॉ. रजनीश कुमार ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता भावरिया, फिजिशियन डॉ. पूनम बुड़ानिया, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबु राठौड़, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दीपचंद सैनी, आरबीएसके डॉ. परशुराम व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आशा सैनी आदि चिकित्सकों ने 408 लोगों की जांच कर दवाइयां दी। टेली मेडिसिन में 10 लोगों का पंजीकरण करवाया गया। ई-संजीवनी टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से 10 लोगों का जिला अस्पताल से परामर्श कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *