सीएयू रेड और सीएयू यलो ने जीते मुकाबले, द्वितीय स्वर्गीय हंसा धनै वूमेंस टी-20 चैलेंजर्स क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

देहरादून : द्वितीय स्वर्गीय हंसा धनै वूमेंस टी-20 चैलेंजर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएयू यलो ने सीएयू पिंक को दस विकेट से और सीएयू रेड ने सीएयू ब्ल्यू को आठ रन से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। रविवार को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में पहला मैच सीएयू पिंक और सीएयू यलो के बीच खेला गया। सीएयू पिंक ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में छह विकेट खोकर 81 रन बनाए
सोनिया ने 21, सैफिना ने 18, गायत्री ने 17 रन का योगदान दिया। सीएयू यलो के लिए प्रेमा रावत ने दो विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सीएयू यलो ने 16.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिलकर दस विकेट से मैच जीत लिया। ज्योति गिरी ने 46 व रीना ने नाबाद 31 रन बनाए। वहीं, सीएयू रेड और सीएयू ब्ल्यू के बीच खेले गए दूसरे मैच में सीएयू रेड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सात विकेट खोकर 101 रन बनाए। अंजू तोमर ने 31, कंचन परिहार ने 24 रन बनाए। सीएयू ब्ल्यू के लिए नजमा ने तीन, अमीषा व सरिता ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएयू ब्ल्यू 18 ओवर में पांच विकेट पर 93 रन पर सिमट गई और आठ रन से मुकाबला हार गई। सीएयू रेड के लिए अंजू तोमर ने दो व रुचि चौहान ने एक विकेट झटका
इससे पूर्व मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व विशिष्ट अतिथि भगवान सिंह धनै ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएयू के संरक्षक पीसी वर्मा, अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, सीएयू प्रवक्ता संजय गुसाईं, मैनेजर क्रिकेट आपरेशन अमित पांडे, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे