ऑक्सीजन प्लांट शुरू:कोटा में बोन बैंक, 270 बेड का सेकंड फ्लोर
काेटा | सरकार के 3 साल हाेने पर चल रहे उद्घाटन और शिलान्यास के क्रम में सीएम अशाेक गहलाेत द्वारा वर्चुअल समाराेह के द्वारा काेटा में 26 कराेड़ रुपए से अधिक की मेडिकल फेसेलिटी का लाेकार्पण किया गया। वहीं 7 कराेड़ रुपए से अधिक लागत से बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया। मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डाॅ. विजय सरदाना के अनुसार रविवार काे हुए वर्चुअल समाराेह में सीएम गहलाेत द्वारा 7 कार्याें का उद्घाटन किया गया। जिसमें न्यू मेडिकल कालेज हाॅस्पिटल में 270 बेड वाला सेकेंड फ्लाेर, डीआर एक्सरे मशीन, बाेन बैंक, हीमाेफिलिया वार्ड, दाे लिफ्ट, एक अाॅक्सीजन प्लांट आदि शामिल है।
वहीं 4 कार्याें का शिलान्यास किया गया है। जिसमें 250 स्टूडेंट्स की क्षमता वाले परीक्षा हाॅल, 15 डेमाेस्ट्रेशन रूम, स्किल सेंटर, सीएलएमसी शामिल किया गया है। वर्चुअल समाराेह में संभागीय आयुक्त केसी मीणा, कलेक्टर उज्जवल राठाैड़, प्रिंसिपल डाॅ. विजय सरदाना, मेडिकल कालेज के सीनियर प्राेफेसर डाॅ1 राजेश गाेलय उपस्थित रहे।