टीम का स्वागत:राजस्थान सॉफ्टबाॅल की स्वर्ण पदक विजेता टीम का स्वागत
पाली राजस्थान सॉफ्टबाल की स्वर्ण पदक विजेता टीम का शहर पहुंचने पर स्वागत किया गया। सिरोही सॉफ्टबाल के सचिव ने बताया कि सब जूनियर सॉफ्टबाल की नेशनल चैम्पियनिशप 14 से 18 दिसंबर के मध्य मेहमदबाद गुजरात में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में राजस्थान टीम के बॉयज वर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम ने फाइनल में महाराष्ट्र को पराजित किया। टीम का आबूरोड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण व सिरोही सॉफ्टबाल सचिव दीपेश अग्रवाल की अगुवाई में स्वागत व अभिनंदन किया गया। विजेता टीम के कोच, प्रशिक्षक, कप्तान राममूर्ति नागौर, रामसिंह बूंदी व पूरी टीम को माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश सेन, सॉफ्टबाल के शारीरिक शिक्षक थानसिंह राव, सिरोही सॉफ्टबाल के सह सचिव अभिषेक शर्मा, सुनील जैन, शैलेश सेन सहित अन्य मौजूद थे।