Wed. Apr 30th, 2025

ऋषभ पंत बने उत्तराखंड राज्य के ब्रांड एंबेसडर.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा. ट्वीट कर दी जानकारी, यह है ऋषभ पंत का कैरियर

देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड राज्य का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की। पंत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं, हालांकि उनका जन्म हरिद्वार में हुआ था। पंत इस समय टीम इंडिया (Team India) के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक और युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभपंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेल-कूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।” इस जानकारी के साथ ही सीएम ने ऋषभ पंत के साथ बातचीत का एक वीडियो भी पोस्ट किया।
उज्जवल है पंत का भविष्य
ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में खुद को अपनी काबिलियत के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में स्थापित किया है। आज क्रिकेट के हर फॉर्मेट उनके बिना टीम की कल्पना करना भी मुश्किल है। कम उम्र में ही काफी तरक्की हासिल कर चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग () में वे दिल्ली कैपिटल्स () टीम की कमान संभाल रहे हैं। टीम में कई दिग्गजों के होते हुए ही टीम मैनेजमेंट ने उनकी कप्तानी पर भरोसा दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *