भाबर के विकास में मील का पत्थर होगा बिजलीघर

भाबर के हल्दूखाता में ऊर्जा मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने केंद्र सरकार की आईपीडीएस योजना के अंतर्गत 33/11 केवी जीआईएस विद्युत उपस्थान का लोकार्पण और विद्युत वितरण उपखंड ग्रामीण कोटद्वार के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने नवनिर्मित बिजली घर को भाबर के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि बिजली घर के बनने से स्थानीय लोगों की दिक्कतों का निराकरण हो जाएगा। भाबर क्षेत्र में कुछ वर्षों में तेजी से हुई जनसंख्या वृद्धि के कारण लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा था। साथ ही बिजली घर में एसडीओ कार्यालय खुल जाने से बिजली बिलों का भुगतान और बिलों की त्रुटियों को भी ठीक करवाया जा सकेगा। उन्होंने स्वयं को जनता का बेटा और भाई बताते हुए आने वाले बीस दिनों में श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले मेडिकल कॉलेज और सेंट्रल स्कूल निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक परियोजना यूपीसीएल अजय अग्रवाल, एसई प्रोजेक्ट मदनलाल टम्टा, एसई सिविल आशीष अरोड़ा, अधिशासी अभियंता कोटद्वार रघुनाथ सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, देशबंधु गढ़वाली, विनय अग्रवाल, प्रदीप सैनी, गौरव जोशी और दौलत सिंह रावत मौजूद रहे।