कॉलेज को स्थायी संबद्धता देने के लिए परखीं व्यवस्थाएं

हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि की तीन सदस्यीय टीम ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार नई टिहरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भारतीय नर्सिंग परिषद की ओर से कॉलेज को वर्ष 2021-22 के लिए स्थायी संबद्धता देने के लिए यह निरीक्षण किया गया है।
टीम के सदस्यों ने प्रशासनिक भवन, कक्षा-कक्षों, पुस्तकालय और छात्रावास का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से भी व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। साथ ही छात्रावास में भोजन व्यवस्था और पेयजल की गुणवत्ता को भी परखा। कॉलेज की प्राचार्य डा. शबिस्ता अहमद नाज ने टीम के सदस्यों को पुस्तकालय और छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। कहा कि नर्सिंग कॉलेज में वर्तमान में 175 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। टीम के वरिष्ठ सदस्य श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पैरामेडिकल प्रभारी डा. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट जल्द ही विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपी जाएगी। निरीक्षण टीम में माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डा. अनुराधा, चमोली नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डा. ममता कपरवान शामिल रही।