प्रशिक्षण:स्काउट गाइड शिविर में दिया फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण
करौली राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वाधान में जिला स्काउट गाइड भवन में आयोजित किए जा रहे बीएसटीसी छात्र – अध्यापिका स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में सोमवार को फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर संचालक हीरा लाल रावत ने बताया कि शिविर में छात्रा – अध्यापिका को फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कटना, जलना, झुलसना में प्राथमिक उपचार करना व फर्स्ट एड बॉक्स की सामग्री की जानकारी प्रदान की गई।
व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उस को दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इंप्रोवाइज्ड स्ट्रक्चर के विभिन्न प्रकार व उनको बनाना की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही मानव वैशाखी जिनकी सहायता से मरीज को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा सकता है के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक शिविर संचालक पूरन सिंह, ट्रेनिंग काउंसलर लक्ष्मी अग्रवाल, मिथिलेश चतुर्वेदी, कमलेश चौधरी,मान प्रकाश शर्मा, बाबू लाल वैष्णव, श्यामू सेन, मदन गोपाल शर्मा व लवकुश मंगल ने भी सहयोग प्रदान किया।