तापमान में बढ़ोतरी से सर्दी से मिली राहत:धूप खिलने के बाद भी शीतलहर ने किया परेशान, 2.4 डिग्री रहा पारा
चूरू अंचल में मंगलवार को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार पारा 2.4 डिग्री दर्ज किया गया। खेत में फसलों और पेड़ों पर बूंदे जमकर बर्फ में बदल गई। दिन में धूप खिलने के बाद भी शीतलहर ने लोगों झकझोर कर रख दिया। पानी के छोटे कुंडों पर सफेद ओस जमा हो गई। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन शीतलहर चलने की संभावना के चलते लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है। पिछले चार दिनों बाद आज पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। न्यूनतम पारे पर अगर नजर डाली जाए तो सोमवार को न्यूनतम पारा माइनस 0.5 डिग्री, रविवार को माइनस 2.6 डिग्री, शनिवार को माइनस 1.1 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है। सुबह के समय सर्दी के चलते सड़कों पर वाहनों का आवागमन बहुत कम रहता है।