शिविर आयोजन:मेगा मेडिकल कैंप में 260 रोगियों ने करवाई जांच, 15 गांवों के रोगी आए
खेतड़ी राजकीय अजीत अस्पताल में सोमवार को मेगा मेडिकल शिविर लगा। शिविर का उद्घाटन बीसीएमओ डॉ. हरीश कुमार यादव ने किया। उन्होंने बताया कि मेगा शिविर खेतड़ी ब्लॉक की 15 ग्राम पंचायतों में लगे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर में रैफर किए गए मरीजों व नए मरीजों की जांच की गई। शिविर ईएनटी, नेत्र रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, विकलांगता प्रमाण पत्र, पाइल्स सहित माइनर सर्जरी, दांतों की आरसीटी व स्केलिंग व अन्य जांचें की गई।
शिविर में 260 मरीजों की जांच हुई जिसमें कोविड टीके 95, नेत्र रोग जांच 20, शुगर जांच 57, बीपी जांच 34, आरटीपीसीआर टेस्ट 36, मनोरोग प्रमाण पत्र पांच, एक को रैफर, ईएनटी चार प्रमाण पत्र जारी किए गए।
रेडियो लोजिस्ट डॉ. राजवीर सिंह राव, डीटीओ डाॅ. विजय कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. एमएल रावत, पाइल्स सर्जरी डाॅ. इकराज अहमद, डाॅ. प्रवीण शर्मा, ईएनटी डाॅ. हर्ष सोभरी, मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ. नवीन, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. रतनकुमार मीणा, डाॅ. गिरधारी, डाॅ. हरलाल नेहरा ने सेवाएं दी। लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी सुनिल कुमार व उप तहसील प्रभारी नरेंद्र स्वामी के नेतृत्व में रामेश्वरलाल कुमावत, अजय कुमार, सुनील कुमावत, मुकेश कुमार, रामकिशन रोहिल्ला आदि ने शिविर में सेवाएं दी।