प्रशासन गांव के संग अभियान:बिलड़िया में में 84 और हड़मतिया जागीर में 252 लोगों को पट्टे वितरित किए
धरियावद पंचायत समिति अधीनस्थ ग्राम पंचायत बिलड़िया में प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी एसडीएम रामचन्द्र खटीक के नेतृत्व एवं सरपंच मेघलीबाई मीणा की अध्यक्षता में हुआ। शिविर का उप जिला प्रमुख सागरमल बोहरा ने निरीक्षण करते हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी खटीक ने बताया कि शिविर में 872 ग्रामीणों ने आवेदन किए, जिसमें 84 भूमि पट्टा, 72 नामांतरण, 7 खाता विभाजन, 62 खाता शुद्धिकरण, 4 रास्ता प्रकरण निस्तारण, 11 कैटल शेड स्वीकृतियां, 769 जन्म एवं 2 मृत्यु प्रमाण पत्र, 5 शौचालय स्वीकृतियां, 3 पेंशन व पालनहार योजना का लाभ एवं 36 अन्य प्रकार की स्वीकृतियां प्रदान की गई।
ग्राम पंचायत हड़मतिया जागीर में प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में कौशल्या बाई जो कि दिव्यांग और बोलने में असमर्थ है उसके दो बच्चों को किसी भी तरह की सरकारी सुविधा नहीं मिल रही थी। उसकी पीड़ा को सुनकर शिविर प्रभारी विनोद कुमार मल्होत्रा ने हाथोंहाथ महिला के बच्चों को पालनहार योजना में जुड़वाया और अन्य सहायता दिलवाई। शिविर में राजस्थान सरकार की ओर से 252 लोगों को निशुल्क पट्टे वितरित किए गए।