अभियान:शिविर में वार्ड 35 के 126 परिवारों को बांटे पट्टे
जैसलमेर जिले में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद जैसलमेर के वार्ड 5 में आयोजित शिविर के दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने 126 गाडोलिया लौहार परिवारों को निशुल्क आवासीय पट्टों का वितरण कर लाभांवित किया।
इस मौके पर नगर परिषद के उप सभापति खींवसिंह, आयुक्त शशिकांत शर्मा, वार्ड संख्या 5 के वार्ड पार्षद पुरखाराम सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं गाडोलिया लोहार परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे। विधायक धनदे ने कहा कि राज्य सरकार गरीब परिवारों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है एवं उसी का प्रतिफल है कि आज शहर में 126 गाडोलिया लोहार परिवारों को आवास के निशुल्क पट्टे प्रदान किए गए।
नगर परिषद सभापति कल्ला ने कहा कि नगर परिषद के माध्यम से सभी ऐसे परिवारों को आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि वे इस बस्ती में पानी की सुविधा का लाभ शीघ्र ही पहुंचाएगे। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, उपसभापति खींवसिंह ने संबोधित किया।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता कर्मचंद अरोड़ा, सहायक अभियंता अयूब, सहायक अभियंता हंसराज, रेशू, कनिष्ठ अभियंता नीरज बंसल, संबंधित पार्षद पुरखाराम, पार्षद देवीसिंह, सिकंदर, मेघराज, नरपतसिंह, महेंद्र केवलिया, अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद के कार्मिक, लौहार बस्ती के समस्त नागरिक उपस्थित रहे।