अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता

कुमाऊं विश्वविद्यालय की 46वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सरदार भगत सिंह पीजी कॉलेज रुद्रपुर ने 10 स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक हासिल कर प्रथम स्थान पाया, जबकि दूसरे स्थान पर रहे पिथौरागढ़ महाविद्यालय ने तीन स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए। तीसरे स्थान पर रहे हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज ने एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते।
सरदार भगत सिंह पीजी कॉलेज परिसर में मंगलवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर केके पांडे रहे। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने कहा कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी जनवरी प्रथम सप्ताह में कर्नाटक स्थित मैंगलोर विवि में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 23 दिसंबर से कुमाऊं विवि की महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। वहां डॉ. शशिबाला वर्मा, प्रो. डीडी जोशी, लक्ष्मण टाकुली, सुरेश पांडे, रमेश खर्कवाल, गौरव जोशी, धर्मेंद्र नेगी, सरफराज अहमद आदि थे।