Sat. Nov 2nd, 2024

जयपुर डिस्कॉम:ईएस प्रमोशन से फील्ड में बेहतर होगा टेक्निकल काम

जयपुर डिस्कॉम में टेक्निकल कर्मचारियों को प्रमोशन कर 74 इंजीनियरिंग सुपरवाइजर (ईएस) को फील्ड पोस्टिंग दी गई है। इससे फील्ड में अब टेक्निकल कार्यों में गति आएगी। सरकारी बिजली कंपनियों में इलेक्ट्रीशियन प्रथम, सब स्टेशन अटेंडेंट प्रथम, लाइनमैन प्रथम, मीटर इंस्पेक्टर प्रथम की कैडर वार सीनियारिटी के बाद प्रमोशन कर इंजीनियरिंग सुपरवाइजर बनाए गई है।

राजस्थान मीटर रीडर्स एंड एम्पलाइज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा व महासचिव बनवारी लाल जंडेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने ईएस के प्रमोशन के बाद मंगलवार को डिस्कॉम के मुख्य कार्मिक अधिकारी (सीपीओ) राकेश शर्मा व डिप्टी डायरेक्टर एनएस नाथावत से मुलाकात की।

प्रतिनिधि मंडल ने यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में इससे पहले जयपुर जोन के डिप्टी डायरेक्टर आरएस लांबा से भी मुलाकात कर ईएस की पोस्टिंग के बाद सिस्टम सुधार पर होने वाले कार्यों पर चर्चा की। डिस्कॉम में इंजीनियरिंग सुपरवाइजर (ईएस) को जूनियर इंजीनियर के समकक्ष माना जाता है। इससे बिलिंग, मेंटेनेंस, विजिलेंस चैकिंग की मॉनिटरिंग देकर इनके अनुभव का डिस्कॉम को फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *