उत्तराखंड में जल्द लगेगी आचार संहिता , आज निर्वाचन आयोग की टीम परखेगी चुनावी तैयारियां
उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों को परखने के लिए निर्वाचन आयोग की टीम बृहस्पतिवार को देहरादून पहुंचेगी। मुख्य खत्म किया निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा अपनी टीम के साथ दो दिन चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे। 23 व 24 दिसंबर तक बैठकों का ही मंडी दौर चलेगा। जिसमें अधिकारियों के अलावा व्यक्ष को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक करेंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा बृहस्पतिवार को टीम के साथ देहरादून आएंगे। उनके साथ निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय व आयोग के वरिष्ठ अधिकारी दो दिनों तक चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। 23 दिसंबर को देहरादून आकर होटल एलपी विला में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।